- चेकिंग को गई थी टीम, मीटर न मिला तो लाइन काटने को लेकर भड़के लोग
एफएनएन, गदरपुर : गदरपुर के पत्थरकुई गांव में चेकिंग को गई ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम को पूर्व बीडीसी सदस्य अशफाक हुसैन के घर में बंधक बना लिया गया। उनके साथ मारपीट भी की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेई और लाइनमैन को कब्जे से छुड़ाया। घटना आज दोपहर करीब एक बजे की है। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम उपखंड अधिकारी दीपक पाठक और जेई ओपी शर्मा के नेतृत्व में गदरपुर से 4 किलोमीटर दूर गांव पत्थरकुई में चेकिंग को गई थी।
वहां तीन घरों में चेकिंग के बाद चौथे घर में टीम पहुंची तो यहां मीटर गायब मिला। यह घर पूर्व बीडीसी सदस्य अशफाक हुसैन का था। टीम ने अवैध बिजली लाइन को काटने की कोशिश की तो परिवार वालों ने टीम के सदस्यों को बंधक बना लिया। जेई विद्याधर पाठक और एक लाइनमैन सत्येंद्र को कमरे में बंद कर दिया गया। उनसे मारपीट की गई। इस बीच टीम के अन्य सदस्यों ने इधर उधर भाग कर जान बचाई। थाने पहुंचे उपखंड अधिकारी दीपक पाठक की सूचना पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और विजिलेंस टीम को आरोपियों के कब्जे से छुड़ाया। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। वही अशफाक हुसैन के परिवार वालों का कहना है कि टीम के सदस्यों ने महिलाओं से अभद्रता की। पुलिस के अनुसार जेई और लाइनमैन का मेडिकल कराया जा रहा है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।