एफएनएन,रुद्रपुर : 24 से 27 मार्च को इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पोलो ग्राउंड श्री नगर जम्मू कश्मीर में 9 वी सीनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता हेतु उत्तराखंड प्रदेश के 26 सदस्यों की टीम हरिद्वार स्टेशन से योग नगरी जम्मू तवी एक्सप्रेस से रवाना हुई । पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड के महासचिव एवं टीम मैनेजर बबलू दिवाकर ने बताया कि सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ी तेंडिंग फाइटिंग , गांदा, रेगु सभी इवेंट्स में प्रदेश के खिलाड़ी प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। प्रतियोगिता में इस बार (आई. टी. वी. पी. ), (एस. एस. वी)(असम राइफल ) , (सी. आर. पी. एफ) एवं विभिन्न राज्य पुलिस के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। उत्तराखंड प्रदेश टीम के कोच राहुल के नेतृत्व में उधम सिंह नगर से पुरुष वर्ग में निखिल भारती, अंकित सिंह ,रोहित ,ईशु भारती ,अमित , तुषार, यशवंत सिंह ,महिला वर्ग में
गायत्री नेगी , ऋषिका शाह, हर्षिता सिंह देहरादून से पुरुष वर्ग में आशीष बिष्ट, दिव्य कुशल , अमित मैखुरी ,महिला वर्ग में स्वाति, समरीन , रागवी, कंचन पटेल नैनीताल से पुरुष वर्ग में आकाश , मोहित कुमार, अनिल सैनी चंपावत से पुरुष वर्ग में अमित कुमार,पिथौरागढ़ से पुरुष वर्ग में मनीष कुमार , अल्मोड़ा से पुरुष वर्ग में रविन्द्र,उत्तराखंड पुलिस टीम के हेमंत सिंह खनायत शामिल हैं।





