Friday, April 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयछतरपुर जिले में कुएं में गिरने से 9 साल के बच्चे की...

छतरपुर जिले में कुएं में गिरने से 9 साल के बच्चे की मौत, दादी के साथ खेत पर गया था मासूम

एफएनएन, छतरपुर: जिले के बमीठा थाना अंतर्गत बरेठी गांव में बच्चे की खेलते समय कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना सोमवार शाम 4-5 बजे की है। जहां मंगलवार की सुबह पुलिस टीम ने सुबह रेस्क्यू कर कुंए से शव निकाला है।जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार शाम 4-5 बजे की है। जहां आकाश पिता चिंतामन कुशवाहा जिसकी उम्र 9 वर्ष है जो अपनी दादी के साथ खेत पर गया था। जहां दादी खेत में फसल की निदाई करने लगी,

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

इसी दौरान आकाश खेलते-खेलते 30 फीट पानी से भरे कुआं में गिर गया। दादी ने जब कुआं में धड़ाम से गिरने की आवाज सुनी और आस-पास आकाश को देखा तो आकाश कही नहीं दिखा। दादी ने आवाज लगाकर आस-पास के लोगों को बुलाया और लोगों ने कुआं में कांटा डालकर आकाश की खोजबीन की।

इस दौरान आकाश का शव कांटे फंसकर थोड़ा दिखा फिर से कुआं में गिर गया। इसी बीच परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जहां बमीठा पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर आकाश के शव को कुआं से बाहर निकालकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए राजनगर अस्पताल भेज है। वहीं मार्ग कायम कर मामले की जांच और विवेचना में जुट गई है।

Also read-उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे समेत 13 मार्ग बंद

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments