Saturday, August 2, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहाइड्रो पावर प्रोजेक्ट साइट के पास पहाड़ एक बार फिर से ढहकर...

हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट साइट के पास पहाड़ एक बार फिर से ढहकर नीचे गिरा, हादसे में 8 मजदूर घायल

एफएनएन, चमोली: जोशीमठ के पास हेलंग में बड़ा हादसा हुआ है. टीएचडीसी बैराज के पास कंपनी के डैम साइट पर ऊपर से टूटे पहाड़ का मलबा गिर गया. इस लैंडस्लाइड में कई मजदूर घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया.

चमोली के हेलंग में भीषण लैंडस्लाइड: चमोली जिले में हेलंग के समीप निर्माणाधीन एक हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट साइट के पास पहाड़ एक बार फिर से ढहकर धड़ाम से नीचे गिर गया. इस हादसे में कंपनी के 8 मजदूर घायल हो गए. मामला जोशीमठ के पास हेलंग के टीएचडीसी के बैराज साइड का है. यहां पहाड़ी टूटने से अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान बड़ी संख्या में मजदूर साइट पर कार्य कर रहे थे. प्रारंभिक तौर पर 12 मजदूरों के घायल होने की सूचना है. इस दौरान डैम साइड पर अफरा तफरी का माहौल बन गया.

टीएचडीसी डैम साइट के ऊपर गिरी पहाड़ी: जिला प्रशासन चमोली द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार चमोली जनपद के हेलंग में टीएचडीसी की ओर से निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डैम साइट हेलंग पर शनिवार को भूस्खलन हो गया है. इससे परियोजना निर्माण कार्य कर रहे 12 लोग घायल हो गए थे.

डीएम ने ये कहा: चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि-लंग में हुई घटना के दौरान किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना में 12 लोग घायल हुए हैं. 4 लोगों का टीएचडीसी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल 2 लोगों का स्वामी विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में उपचार किया जा रहा है. पीपलकोटी में ही एक व्यक्ति का प्लास्टर करवाया जा रहा है. 1 गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया है.-संदीप तिवारी, जिलाधिकारी, चमोली-

जहां पहाड़ गिरा वहां 70 मजदूर काम कर रहे थे: जिलाधिकारी के अनुसार साइट पर हादसे के वक्त करीब 300 मजदूर थे. जहां पर लैंडस्लाइड हुआ वहां पर 70 के करीब मजदूर कार्य कर रहे थे. भूस्खलन का आभास होते ही अन्य कर्मचारियों ने कार्य कर रहे लोगों को सर्तक किया. इस दौरान लोगों ने भाग कर जान बचाई. बताया गया कि घटना के बाद रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची हैं. राहत बचाव कार्य चल रहा है.

मजदूरों ने भाग कर बचाई जान: बताया गया कि इस परियोजना के डाइवर्जन निर्माण के दौरान इन दिनों अलकनंदा नदी 300 मीटर क्षेत्र में डावर्जन टनल के अंदर से बह रही है. बताया गया कि डैम निर्माण स्थल के साथ इनटेक टनल पर 70 से अधिक कर्मचारी अधिकारी, मजदूर मौजूद थे. हालांकि अभी सभी सुरक्षित बताए गए हैं. सभी ने भाग कर जान बचाई है.

पीपलकोटी अस्पताल भेजे गए घायल मजदूरों के नाम:

  1. प्रवीण प्रकाश पुत्र कमल लाल, निवासी उर्गम जोशीमठ, उम्र 34 वर्ष
  2. पवन सिंह पुत्र सते सिंह, निवासी सौरमठ, टिहरी गढ़वाल, उम्र 33 वर्ष
  3. नत्थू राउत पुत्र हराधन राउत, निवासी करिया, झारखंड, उम्र 45 वर्ष
  4. आकाश पुत्र लल्लू राम, निवासी लखीमपुर खीरी, उम्र 20 वर्ष

इन मजदूरों को फर्स्ट एड देकर कैम्प भेजा गया:

5. विशाल कुमार पुत्र बबलू कुमार, निवासी गिरिडीह, झारखंड, उम्र 21 वर्ष

6. दर्शन सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी पिलखी, उर्गम, उम्र 41 वर्ष

7. सूरज पुत्र रणजीत लाल, निवासी छिनका, चमोली, उम्र 28 वर्ष

8. लखन पासवान पुत्र दयानी पासवान, निवासी औरंगाबाद, बिहार, उम्र 46 वर्ष

9. अनूप कुमार पुत्र संपत्ति लाल, निवासी पीपलकोटी, उम्र 32 वर्ष

10. सतीश मोदी पुत्र जन्मेजय मोदी, निवासी पुरुलिया, पश्चिम बंगाल, उम्र 36 वर्ष

11. धनंजय मोदी पुत्र पहाड़ी मोदी, निवासी पुरुलिया, पश्चिम बंगाल, उम्र 40 वर्ष

12. लाल सरदार पुत्र विश्वेश्वर सरदार, निवासी सिंहभूमि, झारखंड, उम्र 34 वर्ष

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments