Monday, October 20, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकोटद्वार के दो युवकों से सवा तीन किलो चरस बरामद

कोटद्वार के दो युवकों से सवा तीन किलो चरस बरामद

  • वाहन चेकिंग के दौरान कपकोट थानाध्यक्ष और उनकी टीम को मिली बड़ी कामयाबी

एफएनएन, बागेश्वर। बागेश्वर जिला पुलिस ने कपकोट क्षेत्र में वाहन तलाशी के दौरान दो युवकों के पास से सवा तीन किलो चरस बरामद की है। गिरफ्तार एक युवक एलएलबी कर चुका है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीमती संगीता  कपकोट थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पोथिंग तिराहे से आगे वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। संदिग्ध बोलेरो यूके-15-5774 को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें सवार दो लोगों से  अवैध चरस बरामद की गयी। एक अभियुक्त की पहचान कोटद्वार निवासी अंकित बिष्ट और दूसरे की वहीं के रमाकांत सेमवाल के रूप में हुई। दोनों के कब्जे  पुलिस तीन किलो 239 ग्राम चरस बरामद होने का दावा कर रही है। बरामद चरस क अनुमानित कीमत तीन लाख तैईस हजार नौ सो रुपये आंकी गई है। थानाध्यक्ष कपकोट ने पकड़े गए अभियुक्त अंकित बिष्ट और रमाकांत सेमवाल को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर थाना कपकोट में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया है। चरस तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो सीज कर दी गई है। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह दूरदराज गांवों से सस्ते दामों से चरस खरीदकर लाये थे ताकि कोटद्वार और अन्य स्थानों पर ऊंचे दामों में बेचकर अच्छा मुनाफा बटोर सकें।

एलएलबी भी कर चुका है एक अभियुक्त

थानाध्यक्ष ने बताया कि अंकित बिष्ट पुत्र सादर सिंह निवासी- निम्बूचैड़ा, थाना-कोटद्वार, जनपद- पौड़ी गढ़वाल उम्र- 28 वर्ष के कब्जे से एक किलो 678 ग्राम चरस बरामद हुई। वह एल0एल0बी0 भी कर चुका है। दूसरे अभियुक्त रमाकांत सेमवाल पुत्र स्व0 चिन्तामणी सेमवाल निवासी- पदमपुर थाना- कोटद्वार, जनपद- पौड़ी गढ़वाल उम्र- 29 वर्ष के कब्जे से एक किलो 561 ग्राम चरस मिली। वह दसवीं तक पढ़ा है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट,आरक्षी ललित बोहरा, सुन्दर गिरी,आरक्षी देवेन्द्र वर्मा, पवन कुमार, खुशाल शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments