
एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। एक बजे तक वोटिंग का प्रतिशत आ चुका है। सभी सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। मतदान को लेकर वोटरों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। नैनीताल जिले में तीन बजे तक 52.1, पिथौरागढ़ जिले में 46.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। ऊधमसिंहनगर जिले में शाम पांच बजे तक 68.55 प्रतिशत मतदान हो चुका है। चंपावत जनपद में 47.63 प्रतिशत हुआ है। बागेश्वर जिले में 46.64 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि अल्मोड़ा में 52.72 प्रतिशत फीसद मतदान हुआ
- नैनीताल जिला अपराह्न 3 बजे तक मतदान
लालकुआं 53.9 प्रतिशत
भीमताल 51.2 प्रतिशत
नैनीताल 47.6 प्रतिशत
हल्द्वानी 51.9 प्रतिशत
कालाढूंगी 54.6 प्रतिशत
रामनगर 53.5 प्रतिशत
योग 52.1 प्रतिशत
- ऊधम सिंह नगर के नौ विधानसभाओं में शाम पांच बजे तक पोलिंग
बाजपुर : 71 प्रतिशत
गदरपुर : 68.03 प्रतिशत
रुद्रपुर : 64.72 प्रतिशत
किच्छा : 67.71 प्रतिशत
सितारगंज : 74.6 प्रतिशत
नानकमत्ता : 69.72 प्रतिशत
खटीमा : 69.84 प्रतिशत
योग 68.55 प्रतिशत
- चंपावत
चंपावत जनपद में तीन बजे 47.63 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें चंपावत विधानसभा 48.12 प्रतिशत और लोहाघाट विधानसभा में 47.19 प्रतिशत हुआ
- बागेश्वर
बागेश्वर जिले में तीन बजे तक 46.64 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें बागेश्वर विधानसभा 46.86 फीसद और कपकोट सीट पर 46.38 फीसद वोटिंग हुई।
- अल्मोड़ा जिले की छह विधानसभाओं में शाम पांच बजे तक पोलिंग
अल्मोड़ा 57.32
द्वाराहाट 52.52
जागेश्वर 54. 06
रानीखेत 49.82
सल्ट 45.40
सोमेश्वर में 54.73 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिले में कुल मतदान 52.72 प्रतिशत
- पिथौरागढ़ में अपराह्न 3.00 बजे तक पूरे जिले में 46.64 प्रतिशत मतदान हुआ।
विस क्षेत्र धारचूला 49.56
विस क्षेत्र डीडीहाट 48.58
विस क्षेत्र पिथौरागढ़ 46.26
विस क्षेत्र गंगोलीहाट 43.02
प्रतिशत मतदान हो चुका है।