एफएनएन, किच्छा : विधायक तिलकराज बेहड़ ने जारी बयान मे बताया की उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज से मिलकर विधानसभा के अंतर्गत अनेक सड़कों के निर्माण कराये जाने हेतु प्रस्ताव दिए गए थे। जिनमे लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 7 किलोमीटर की लगभग 3 करोड 23 लाख की लागत से सड़को के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गईं है।
जिसके तहत खमरिया लिंक मार्ग, बड़ौरा से चकोनी तक मार्ग, रायपुरा सैजना लिंक मार्ग, ग्राम भंगा में प्राइमरी स्कूल से मंदिर तक पीसी द्वारा मार्ग का नव निर्माण, ग्राम शांतिपुरी 3 से 2 तक मार्ग का निर्माण, भगवानपुर में महेन्द्र सिंह के घर से कमल फुलारा के घर तक सडक का पुनः निर्माण शामिल है। विधानसभा की इन सभी सड़को के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान किए जाने हेतु विधायक तिलकराज बेहड़ ने उत्तराखंड के लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज का धन्यवाद तथा आभार जताया।