Wednesday, November 12, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeIndia Newsरेलवे स्‍टेशन पर पटरी पार करते समय, 6 यात्रियों की गई जान,...

रेलवे स्‍टेशन पर पटरी पार करते समय, 6 यात्रियों की गई जान, कार्तिक स्नान के लिए गंगा घाट जा रही थीं

एफएनएन, मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर में बुधवार की सुबह छह परिवारों के लिए काल बनकर आई। चुनार रेलवे स्‍टेशन पर पटरी पार करते समय आठ लोग तेज रफ्तार कालका एक्‍सप्रेस की चपेट में आ गए। छह श्रद्धालुओं की तो मौके पर ही मौत हो जबकि दो घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया। पता चला कि गोमो-प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरने के बाद ये सभी यात्री गलत दिशा से रेलवे लाइन पार कर रहे थे। प्‍लेटफार्म की तरफ उतरने की जगह ये लोग रेलवे ट्रैक की तरफ उतर गए थे। अचानक ट्रेन आई और कुछ सोचने समझने का मौका तक नहीं मिला।

इस हादसे का शिकार हुए सभी लोगों के नाम पता चल गए हैं। मरने वाली सभी महिलाएं हैं। ये लोग कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्‍नान करने आ रहे थे। घर जाने की जल्‍दी में वे काल के गाल में समा गए।

शवों के चीथड़े उड़ गए

चुनार रेलवे स्‍टेशन पर कालका एक्‍सप्रेस का स्‍टापेज नहीं है। इसलिए ट्रेन तेज रफ्तार में स्‍टेशन से होते हुए गुजर रही थी। हादसा होते ही चीखपुकार मच गई। शवों के चीथड़े उड़ गए। हादसे के बाद शवों को रेलवे लाइन से हटाकार शिनाख्‍त कराया गया।

मृतकों के नाम की सूची

  • सविता (28) पत्नी राजकुमार, निवासी कमरिया थाना राजगढ़
  • साधना (16) पुत्री विजय शंकर बिंद
  • शिव कुमारी (12) पुत्री विजय शंकर
  • अप्पू देवी (20) पुत्री श्याम प्रसाद
  • सुशीला देवी (60) पत्नी स्व. मोतीलाल, निवासी महुआरी थाना पड़री
  • कलावती देवी (50) पत्नी जनार्दन यादव, निवासी बसवा थाना कर्मा सोनभद्र
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments