एफएनएन, लखनऊ: यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग में 54 हजार से ज्यादा शिक्षकों का तबादला होने जा रहा है। अंतर्जनपदीय आधारित इन तबादलों को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही बेसिक शिक्षा विभाग इन तबादलों की रुकी प्रक्रिया को दोबारा शुरू करेगा और जल्द ही शिक्षकों की तबादला सूची जारी की जाएगी। विभाग ने अंतर्जनपदीय तबादलों की प्रकिया पहले ही पूरी कर चुका है, लेकिन लाॅकडाउन के चलते तबादलों पर रोक लगी हुई थी। इन तबादलों में महिलाओं, दिव्यांगों और सैनिक परिवारों की महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। बतादें कि उत्तर प्रदेश में इस बार पारदर्शिता के लिए आनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई है। इसके तहत 54120 शिक्षकों के तबादलों को मंजूरी मिली ह। इनमें 25814 पुरुष शिक्षक शामिल हैं तो वहीं 28306 महिलाएं शामिल हैं। इनमें बीमारी से ग्रस्त 2186 शिक्षक शामिल हैं। इनमें 2285 दिव्यांग शिक्षक शामिल हैं। इसके अलावा सैन्य सेवाओं से जुड़े 917 लोग शामिल हैं।
यूपी के 54 हजार शिक्षकों का होगा तबादला, योगी ने दी मंजूरी
RELATED ARTICLES