Tuesday, January 7, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशसामाजिक संस्था 'एक गूंज' के समारोह में 51 आदर्श शिक्षकों को मिला 'जगपाल...

सामाजिक संस्था ‘एक गूंज’ के समारोह में 51 आदर्श शिक्षकों को मिला ‘जगपाल सिंह चौहान स्मृति राष्ट्र गौरव’ सम्मान

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। समाजसेवी संस्था ‘एक गूंज’ सेवा समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के 51 चिह्नित आदर्श शिक्षक-शिक्षिकाओं को ‘एक गूंज-जगपाल सिंह चौहान स्मृति रुहेलखंड-राष्ट्र गौरव सम्मान’ प्रदान किया गया।

जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित इस समारोह का शुभारंभ बरेली के भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, भाजपा एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, ‘एक गूंज’ संस्था के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी बंटी ठाकुर, और इंजीनियर एके सिंह, डॉ. रवि शरण सिंह चौहान, उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर विधिविधान से किया ।

स्थापना दिवस समारोह में बरेली के भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने सभी चिह्नित आदर्श शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि आप जैसे आदर्श शिक्षक ही समाज की दिशा और दशा बदलने का महान कार्य करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से भी अपने गुरुजनों का सदैव हृदय से सम्मान करने का आग्रह किया। कहा-   “‘एक गूंज’ संस्था की ओर से जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया है, वह उनकी वर्षों की त्याग-तपस्या, समर्पण भाव और कर्मठता का बहुत छोटा सा प्रतिफल है।”

बरेली-रामपुर क्षेत्र स्नातक विधान परिषद सीट से बीजेपी एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने समारोह में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए  कहा कि ‘एक गूंज’ संस्था के अध्यक्ष बंटी ठाकुर द्वारा कपड़ा बैंक’ की स्थापना कर निरंतर 5 साल से गरीब-असहाय- जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से मदद की जा रही है। इसके लिए संस्था के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारी-सदस्य बधाई के पात्र हैं। विद्यार्थी जीवन के बाद भी मानवमात्र के लिए गुरु का स्थान सबसे ऊपर है। हम सबको गुरुजनों का भरपूर सम्मान करते रहना चाहिए। कहा- ‘एक गूंज’ संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के चुनिंदा आदर्श शिक्षकों को सम्मानित कर सराहनीय कार्य किया गया है।

उप्र राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य पुष्पा पांडे ने ‘एक गूंज’ संस्था के पांचवें वार्षिक स्थापना दिवस संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया ने भी ‘एक गूंज’ संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों की पिछले पांच वर्ष से निरंतर निस्वार्थ भाव से मदद करने पर पूरी टीम का अभिनंदन किया। समारोह में बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, और उत्तर प्रदेश के चुनिंदा 51 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, महिला आयोग सदस्य पुष्पा पांडे, एससी एसटी आयोग सदस्य उमेश कठेरिया, डॉ रवि शरण सिंह चौहान, इंजीनियर एके सिंह, एक गूंज संस्था के अध्यक्ष-वरिष्ठ समाजसेवी बंटी ठाकुर, आईएमए बरेली के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विमल भारद्वाज द्वारा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिदम शर्मा, राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी अजय सिंह (पीलीभीत), प्रधानाचार्या अर्चना सिंह (बीसलपुर), कर्नल सुधीर प्रकाश, पल्लवी शर्मा,विनय कुमार सिंह राठौड़, अजीत सिंह राठौड़,विजय प्रजापति, मुनीश गुप्ता, संजीव अवस्थी, मोहिनी वर्मा, संतोष राज, राजेंद्र सर, रश्मि जोशी, ईशा कलरा, विमलेश सिंह, एमपी सिंह,ज्योति ठाकुर, राकेश चौहान, आशा सिंह, श्वेता सिंह, राजन कुमार, भारतेंदु सिंह, गार्गी चौहान, आलोक सिंह, मनोरमा श्रीवास्तव, राजीव, अभिषेक श्रीवास्तव, अंजू कुमारी, आरती गुप्ता, सरदार कमल जीत सिंह, तुषार शर्मा, पुनीत गंगवार, कार्तिकेय अग्रवाल, देबोजित पाठक, तरुण शर्मा, धर्मेश मिश्रा, गिरिराज सिंह समेत 51 आदर्श शिक्षक-शिक्षिकाओं को जगपाल सिंह चौहान स्मृति रुहेलखंड-राष्ट्र गौरव सम्मान का आकर्षक मोमेंटो भेंटकर तथा शॉल उढ़ाकर और  अभिनन्दन पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ‘एक गूंज’ संस्था की पूरी टीम के सदस्यों की भी सक्रिय सहभागिता रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments