एफएनएन, रतलाम : मध्यप्रदेश के रतलाम से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। भीषण सड़क हादसा में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। कार महाराष्ट्र पासिंग की बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव में जुट गई। मृतकों की शिनाख्ती नहीं हो पाई है।
दरअसल घटना माही नदी के समीप रावटी के क्षेत्र के भीमपुरा गांव के समीप की है। जहां 8 लेन एक्सप्रेस वे से कार खाई में गिर गई। कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से कार महाराष्ट्र की बताई जा रही है।
ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि सभी मॉतक महाराष्ट्र के रहने वाले थे। कार कहां से कहां आ -जा रही थी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस जांच और शिनाख्ती में जुटी है।





