

एफएनएन, काशीपुर: उत्तराखंड समेत नगर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर एक साथ 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। नगर में कंटेनमेंट जोनों में कोरोना एंटीजन रैपिड टेस्ट लगातार जारी है अभी तक इन कंटेनमेंट जोन्स में छह लोग जिनमें महिला व पुरूष दोनों शामिल हैं, कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं हैं। रामश्याम कालोनी में एक ही परिवार के दो मां बेटा समेत पांच लोग पॉजिटिव निकले हैं। बता दें कि इस परिवार से साठ वर्षीय व्यक्ति पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुका है। जांच कर रही कोरोना एंटीजन रैपिड टेस्ट टीम के मुताबिक अभी शाम तक जांच जारी रहेगी। जिस तरह से कंटेनमेंट जोन में टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं उससे लगता है कि काशीपुर गंभीर स्थिति की ओर बढ़ रहा है। नगर के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
अनन्या होटल बना कोविड-19 उपचार सेंटर
काशीपुर के रामनगर रोड स्थित अनन्या होटल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार केंद्र बना दिया गया है। जिला नोडल अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को यहां पर भर्ती किया जायेगा।