- आईआईटी का दीक्षांत समारोह 28 को, लॉटरी से चुने गए छात्र
एफएनएन, कानपुर : आईआईटी के दीक्षांत समारोह शामिल होने वाले छात्रों का चयन लॉटरी के माध्यम से कर लिया गया है। मुख्य अतिथि और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने हॉल में कुल 474 छात्र-छात्राएं बैठेंगे। 28 दिसंबर को संस्थान का दीक्षांत समारोह है। ऑडिटोरियम में बीटेक व बीएस के 172, एमएससी के 30, पीएचडी के 44, बीएस-एमएस के चार, एमटेक ड्युअल के 10, एमबीए के 23 व एमटेक के 105 छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे। समारोह में प्रो. रोहिनी मधुसूदन, श्रीसेनापथी गोपाल कृष्णन और पंडित अजोय चक्रबर्ती को मोदी मानद उपाधि से सम्मानित करेंगे। पहले सेशन में पीएम पांच सर्वोच्च पदक मेधावियों को देंगे। दूसरे सेशन में अन्य अतिथि शेष पदक देंगे। तीसरे सेशन में सभी छात्रों को उपाधियां दी जाएंगी। पहले व दूसरे सेशन के लिए ऑडिटोरियम के अलावा लेक्चर हॉल 19 और 20 में भी छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है। लेक्चर हॉल 20 में 300 और लेक्चर हॉल 19 में 174 छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे।
- पीएम ने ट्वीट कर जताई उत्सुकता
कानपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने नवाचार को लेकर वर्तमान और पूर्व छात्रों के अलावा आम लोगों से सुझाव भी मांगे हैं। वह इन सुझावों को अपने भाषण में भी शामिल कर सकते हैं। उन्होंने ट्वीट किया ‘मैं इस माह की 28 तारीख को दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के लिए आईआईटी कानपुर आ रहा हूं और मैं काफी उत्सुक हूं। यह एक जीवंत संस्थान है, जिसने विज्ञान और नवाचार की दिशा में अग्रणी योगदान दिया है। मैं सभी के सुझावों को साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।’