एफएनएन, बरेली : बरेली मिनी बाईपास पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार कुख्यात स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 400 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई है। जानकारी के अनुसार, एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में इन दिनों अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और तस्करों की धरपकड़ के वास्ते व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम.में सोमवार सुबह एसपी सिटी और एडीशनल एसपी/सीओ सिटी सेकंड मो. शाद मियां के नेतृत्व में किला थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार तिवारी ने अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से मिनी बाईपास पर वाहन चेकिंग के दौरान चार संदिग्धों को रोककर सघन तलाशी ली तो चारों के कब्जे से 100-100 ग्राम स्मैक बरामद हुए। पकड़े गए स्मैक तस्करों की पहचान गांव घुंसा थाना सीबी गंज के नईम खां, वहीं के रहीस खां और थाना फतेहगंज पश्चिमी के कुरतरा गांव के नसरत हुसैन और उसके सगे चाचा अशरफ हुसैन के रूप में हुई। चारों दो मोटर साइकिलों पर सवार थे। स्मैक 100-100 ग्राम की दो-दो पोटलियों में मोटरसाइकिलों की डिग्गियों में छुपाकर रखी थी। एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता में बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 400 ग्राम स्मैक की कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई है। बड़ी कामयाबी पर उन्होंने पूरी पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।
बरेली में 40 लाख की 400 ग्राम स्मैक बरामद, चार कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES