
एफएनएन,हरिद्वार :आज विश्व एड्स दिवस है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य बीमारी से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जागरूकता के बाद भी हरिद्वार में 16 साल में 625 एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 80 मरीज इसी साल सामने आए हैं। हरिद्वार में 33 एचआईवी पॉजिटिव हैं।
जिला और महिला अस्पताल में पीड़ितों की काउंसलिंग और रुड़की में एआरटी सेंटर में दवाएं दी जाती हैं। सही खानपान से एचआईवी संक्रमितों की सेहत में सुधार हो सकता है। सीएमओ कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष सरकारी अस्पतालों में 1 अप्रैल 2022 से 30 नवंबर तक 4759 एड्स आशांकितों की जांच हुई।
80 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 60 लोगों को एंटी रेट्रो थेरेपी करवाई गई है। नवंबर 2006 से 30 नवंबर 2022 तक 16 वर्षों में 78338 टेस्ट हुए हैं। इनमें से 625 पीड़ितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ. खगेंद्र कुमार के मुताबिक एचआईवी संक्रमितों के लिए एंटी रेट्रो थेरेपी की सुविधा एआरटी केंद्र उपजिला चिकित्सालय रुड़की में है। पीड़ितों की दवाएं जिला अस्पताल से ही शुरू हो जाती है। डेढ़ माह तक दवा के बाद मरीज को जरूरत पड़ने पर एंटी रेट्रो थेरेपी दी जाती है।
रोशनाबाद और रुड़की जेल में 33 मरीज





