एफएनएन, देहरादून : सिंचाई, नमामि गंगे, टीएचडीसी, एनआईएच आदि क्षेत्रों में चल रही केंद्र की योजनाओं की समीक्षा और निरीक्षण के लिए सोमवार को संसदीय समिति देहरादून पहुंच रही है। 30 सांसदों की यह समिति आगामी तीन दिन तक सभी योजनाओं की समीक्षा, निरीक्षण और अधिकारियों से बातचीत करेगी। इसके बाद अपनी रिपोर्ट संसद को देगी।
केंद्र के सहयोग से जो भी योजनाएं प्रदेश में चल रही हैं। उनकी निगरानी संसद करती है। संसद ने इसके लिए एक संसदीय समिति का गठन किया हुआ है। सोमवार को यह समिति दून पहुंचेगी, जिसमें सांसदों के साथ ही विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी भी शामिल होंगे। सचिव पेयजल नितेश झा ने बताया कि जो भी योजनाएं चल रही हैं यह संसदीय समिति उनका परीक्षण करेगी।
नदियों के फ्लो से लेकर सिंचाई विभाग, नमामि गंगे आदि की योजनाओं का धरातल पर परीक्षण भी करेगी। विभिन्न योजनाओं के बारे में बैठक कर अपडेट लेगी। मंत्रालयों के अधिकारी भी पहुंचेंगे। यह समिति सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल करने के बाद अपनी रिपोर्ट संसद को देगी।