Saturday, October 19, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशराज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों गोल्ड मेडल पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों गोल्ड मेडल पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के 22वें दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल ने 94 टॉपर्स को गोल्ड मैडल, 187 शोध छात्रों को उपाधिपत्र बांटे

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU) बरेली के अटल सभागार में सोमवार को 22वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शोध उपाधि और स्वर्ण पदक पाकर मेधावी छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। राज्यपाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

₹100 करोड़ के अवस्थापना कार्यों का भी किया शिलान्यास

22वें दीक्षांत समारोह के मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय को बड़ी सौगात दी। उन्होंने पीएम ऊषा योजना के तहत 100 करोड़ रुपये अनुदान से परिसर में तैयार होने वाले डिजिटल लर्निंग हब, इंटरनेशनल ट्रांजिट छात्रावास और इन्क्यूबेटिंग पायलट फैसिलिटी सेंटर का भी शिलान्यास किया।

अटल सभागार में वंदे मातरम और पर्यावरण संदेश के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 94 मेधावियों को स्वर्ण पदक और 187 शोधार्थियों को शोध उपाधि प्रदान की। डिजीलॉकर पर अपलोड किए गए डिग्री, मार्कशीट व उपाधि को प्रदर्शित किया गया।

विश्वविद्यालय की वार्षिक स्मारिका का भी विमोचन

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय की वार्षिक स्मारिका का भी राज्यपाल ने विमोचन किया। आंगनबाड़ी केंद्रों को किटें प्रदान की गईं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी ने भी अपने विचार साझा किए।

कुछ देर रोका गया ट्रैफिक

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। तीन सौ पुलिसकर्मियों समेत कई अधिकारी ड्यूटी में तैनात रहे। राज्यपाल के आने और जाने के वक्त उनके काफिले को सुरक्षित निकलवाने के लिए यातायात को कुछ देर तक रोका गया।

एफबी, यूट्यूब पर लाइव टेलीकॉस्ट

दीक्षांत समारोह के फेसबुक और यूट्यूब पर सजीव प्रसारण की व्यवस्था भी की गई थी। इस सजीव प्रसारण को विश्वविद्यालय से जुड़े करीब 500 कॉलेजों में उत्सुकता से देखा गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments