
एफएनएन, किच्छा : सेंट पीटर स्कूल में दो दिवसीय 19वीं सेंट मदर टेरेसा एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ति सिंह आईएएसए श्रम आयुक्तए उत्तराखंड एवं निदेशकए ईएसआई व बरेली धर्मप्रांत के शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष डॉक्टर ईग्नेसेज़ डिसूजा के द्वारा मशाल जलाकर किया गया। इस अवसर पर फादर रॉयल एन्थनीए एजुकेशनल सचिव बरेली डायसिसए विकार जनरल बरेली डायसिसए फादर हैराल डिकूना व विभिन्न स्कूलों से आए अन्य प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक भी मौजूद थे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अलेक्साडंर मोन्तेरो ने एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथिए गणमान्य व्यक्ति एवं समस्त शिक्षकों का स्वागत किया तथा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। एथलेटिक्स मीट में बरेली डायसिस के 28 स्कूलों के 972 एथलीट भाग ले रहे हैं। इसके पश्चात् समस्त स्कूलों से आई टीमों ने मार्च पास्ट कर अपना प्रदर्शन किया और झंडे व मुख्य अतिथि को सलामी दी।
स्कूल के हेड ब्वॉय अर्जित द्वारा सभी प्रतिभागियों को खेल की प्रतीज्ञा दिलवाई गई। वहीं शांति का प्रतीक माने जाने वाले गुब्बारों को भी हवा में छोड़कर शांति का संदेश दिया गया। मार्च पास्ट में सेंट पीटर बेल पड़ाव स्कूल प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर सेंट जेवियर्स खटीमा, तृतीय स्थान पर मारिया असम्ता काशीपुर रहा कार्यक्रम के दौरान तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। एथलेटिक्स मीट के प्रथम दिन पर जूनियर वर्ग व सबजूनियर बालक वर्ग की 800 मी0 रेस हुई, 100 मी0 दौड़ सभी वर्ग 400 मी0 दौड़ समस्त वर्ग, रिले रेस, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक तीनों वर्ग के कार्यक्रम संपन्न हुए। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था।
