
एफएनएन, रुद्रपुर/किच्छा : एसओजी टीम व पुलभट्टा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने 190 कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कछुओं को उत्तरप्रदेश के मैनपुरी इटावा से उत्तराखण्ड लाया जा रहा था।
उन्हें ऊधमसिंह नगर जिले में दिनेशपुर, रुद्रपुर आदि शहरों में बेचा जाता है। तस्करों के मुताबिक कछुओं को इस्तेमाल मांस सेवन, दवाईओं आदि के प्रयोग में किया जाता है। आपको बता दें कि पिछले दिनों भी रुद्रपुर में बड़ी मात्रा में कछुए बरामद किए गए थे।