एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं। सोमवार को बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 143 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 348 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1675 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 1856 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 58, हरिद्वार में 14, नैनीताल में 32, अल्मोड़ा, चंपावत और उत्तरकाशी में एक-एक, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में पांच-पांच, पौड़ी में 10, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में दो और ऊधमसिंह नगर में 11 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं, प्रदेश की रिकवरी दर 94.47 प्रतिशत और संक्रमण दर 7.15 प्रतिशत दर्ज की गई।
- टीकाकरण मं बागेश्वर व चमोली जिला सबसे आगे
लक्ष्य के सापेक्ष अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने में पहाड़ी जिलों ने मैदानों को पीछे छोड़ दिया है। बागेश्वर व चमोली जिला टीकाकरण में सबसे आगे हैं जबकि मैदानी जिलों में देहरादून अव्वल है।
संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। जो लोग वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवा चुके हैं, उन्हें भी निशुल्क बूस्टर डोज लगाई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 12 साल से अधिक आयु के 89.35 लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण करने लक्ष्य रखा गया है। उत्तराखंड ने इस लक्ष्य के सापेक्ष 90.81 लाख से अधिक लोगों को पहली डोज लगाई है जबकि 86.26 लाख से अधिक को दूसरी डोज लग चुकी है। प्रदेश में 12.44 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य है। इसमें 14.4 प्रतिशत को बूस्टर डोज लगाई गई है।