Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयउज्जैन में जहरीली शराब से 14 की जान गई, 10 आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन में जहरीली शराब से 14 की जान गई, 10 आरोपी गिरफ्तार

एफएनएन, उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतकों के शरीर में जहरीली जिंजर पाई गई है। इस मामले में शहर के खारा कुआं थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं पूरे जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में अभी तक 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
बता दें कि उज्जैन थाना खारा कुआं छत्री चौक पर बुधवार को एक साथ दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने जानकारी लेना शुरू किया तो दो अन्य लोग के मरने की खबर मिल गई। दोपहर होते होते दो अन्य की भी मौत हो गई। एक ही दिन में शराब जिंजर पीने से 11 मजदूरों की मौत हो गई। सीएमएचओ ने बताया कि 11 मजदूरों की मौत जहरीली शराब जिंजर पोटली पीने से ही हुई है। उज्जैन में रहकर मजदूरी करने वाले संभवत जिन सभी 11 मजदूरों की मौत हुई है उनने भी पोटली शराब पी थी जिसकी वजह से एक साथ 11 की मौत और दो लोग बेहोश हो गए। इधर उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में जहरीली झिंजर पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने कल रात से कार्यवाही में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मुख्य रुप से जिंजर बनाने वाले सिकंदर, गबरू और यूनुस को गिरफ्तार किया है। यह छतरी चौक स्थित नगर निगम की मल्टी लेवल पार्किंग में अवैध रूप से जिंजर पोटली बनाकर मजदूरों को बेचा करते थे। उज्जैन पुलिस ने पूरे जिले में अवैध रूप से बन रही शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू किया है लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. लाशों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने भी शराब की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments