Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeअंतरराष्ट्रीय12 महीने में पड़ सकती है कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज़ की...

12 महीने में पड़ सकती है कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज़ की ‘ज़रूरत’ : फाइजर प्रमुख

एफएनएन, (देश विदेश) वाशिंगटन : फाइजर के प्रमुख ने गुरुवार को प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा कि टीकाकरण के 12 महीने के भीतर लोगों को उनकी कंपनी की वैक्सीन की तीसरी डोज की जरूरत पड़ सकती है| सीईओ अल्बर्ट बोरला ने यह भी कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ वार्षिक टीकाकरण की आवश्यकता हो सकती है| सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘हमें यह देखने की आवश्यकता है कि अनुक्रम क्या होगा, और कितनी बार हमें ऐसा कर ने की आवश्यकता है, जो कि देखा जाना बाकी है|

उन्होंने कहा, ‘एक संभावित परिदृश्य यह है कि वैक्सीन की तीसरी डोज की जरूरत होगी| यह छह महीने से 12 महीने के भीतर हो सकता है| और फिर उसके बाद से वार्षिक टीकाकरण की जरूरत होगी| लेकिन अभी इन सब की पुष्टि होना बाकी है| साथ ही उन्होंने कहा कि वैरियंट इसमें ‘अहम भूमिका’ निभाएंगे. शोधकर्ताओं को अभी इसकी जानकारी नहीं है कि कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीन कितनी देर तक लोगों की रक्षा करेगी| फाइजर ने इस महीने की शुरुआत में एक स्टडी पब्लिश की थी कि इसकी वैक्सीन कोरोनावायरस से बचाव के लिए 91 फीसदी तक प्रभावी है और दूसरी डोज के बाद कोरोना के गंभीर मामलों में छह महीनों तक 95 फीसदी तक प्रभावी होगी| लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि अभी यह और शोध का विषय है कि सुरक्षा छह महीने के बाद तक रहती है या नहीं|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments