Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीदिल्ली में बढ़ा प्रदूषण की निगरानी का दायरा, 24 नई जगह की...

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण की निगरानी का दायरा, 24 नई जगह की गईं चिन्हित

एफएनएन, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण पर निगरानी का दायरा बढ़ाया गया है। 24 नई जगह चिन्हित की गई हैं। मतलब अब यहां 13 हॉट स्पॉट सहित कुल 37 जगहों पर प्रदूषण की निगरानी की जाएगी।

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने इन जगहों पर प्रदूषण के स्रोतों की भी पहचान की है। डीपीसीसी ने इस आशय की जानकारी अपनी नई रिपोर्ट ”इन्वेंटरी आफ मेजर प्वाइंट एयर पल्यूशन सोर्स इन दिल्ली” में शामिल की है।

दिल्ली की हवा साफ करने की कवायद शुरू

दरअसल, देश और दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल दिल्ली की हवा को साफ करने के लिए नए सिरे से कवायद शुरू की गई है।

इस क्रम में अब 37 ऐसे इलाकों की पहचान की गई है जहां पर प्रदूषण का स्तर आमतौर पर ज्यादा रहता है। इनमें प्रदूषण के हॉट स्पॉट के तौर पर पहले से ही चिन्हित 13 जगहों के साथ-साथ 24 अन्य स्थलों की भी पहचान की गई है।

डीपीसीसी द्वारा तैयार इस रिपोर्ट की खास बात यह है कि इन सभी जगहों पर प्रदूषण के स्रोतों की जानकारी भी बिंदुवार एकत्रित की गई है। प्रदूषण के इन स्रोत के लिए जिम्मेदार विभागों और नोडल अधिकारियों की सूची भी तैयार की गई है।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

दिल्ली में पहले से तय 13 हॉट स्पॉट

आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, ओखला, पंजाबी बाग, आरके पुरम, रोहिणी, विवेक विहार, वजीरपुर।

डीपीसीसी की रिपोर्ट में चिह्नित किए गए 24 नए क्षेत्र

अलीपुर, आयानगर, बुराड़ी क्रॉसिंग, सीआरआरआई मथुरा रोड, करणी सिंह शूटिंग रेंज, डीटीयू, नार्थ कैंपस डीयू, इहबास, आईटीओ, जेएलएन स्टेडियम, लोधी रोड, नजफगढ़, नेशनल स्टेडियम (डीसीएन), नेहरू नगर, न्यू मोती बाग, एनएसयूटी द्वारका, पटपड़गंज, पूसा, पूसा सेंट्रल, शादीपुर, सिरी फोर्ट, सोनिया विहार, अरविंदो मार्ग।

सर्दियों के दौरान दिल्ली के पीएम 2.5 में स्रोतों का योगदान (प्रतिशत में)

स्रोत आइआइटी कानपुर टेरी
बाहरी कारक 30 26
वाहनों का धुआं 25 23
उद्योग-कोयला 5 10
कचरा जलाना 26 22
धूल एवं निर्माण 6 15
अन्य कारक 8 4

गर्मियों के दौरान दिल्ली के पीएम 2.5 में स्रोतों का योगदान (प्रतिशत में)

स्रोत आइआइटी कानपुर टेरी
बाहरी कारक 15 17
वाहनों का धुआं 9 18
उद्योग-कोयला 26 11
कचरा जलाना 12 15
धूल एवं निर्माण 31 34
अन्य कारक 7 5

दिल्ली में प्रदूषण के नए स्रोत (प्रतिशत में)

स्रोत सफर टेरी
परिवहन 31 39
उद्योग 19 3
ऊर्जा संयंत्र 5 11
रिहायशी आग 3 6
धूल भरी हवा 21 26
अन्य कारक 11 15
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments