Thursday, October 10, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeआस्थाआज रात से लगेगा सूर्यग्रहण का सूतक

आज रात से लगेगा सूर्यग्रहण का सूतक

सूर्यग्रहण का सूतक काल आज रात से शुरू
देहरादून: साल का पहला सूर्य ग्रहण कल लगेगा। आज रात 10 बजकर 11 मिनट से सूतककाल शुरू होगा जो 12 घंटे बाद शुरू होने वाले सूर्यग्रहण के खत्म होने तक रहेगा। तीन घंटा 30 मिनट तक लगने वाले ग्रहण का भारत समेत कई देशों में असर दिखेगा। ज्योतिषाचार्यों की माने तो सूर्य ग्रहण के समय ग्रह एवं नक्षत्रों का ऐसा संयोग बनने जा रहा है, जो पिछले 500 वर्षों में नहीं बना।  आचार्य डॉ. सुशांत राज की माने तो इस दिन एक और खगोलीय घटना होने वाली है, जिसमें सूर्य कर्क रेखा के ठीक ऊपर आ जाएगा। ये साल का सबसे बड़ा दिन भी होगा। सदी का दूसरा ऐसा सूर्य ग्रहण है, जो 21 जून को हो रहा है। इससे पहले 2001 में 21 जून को सूर्य ग्रहण लगा था।
सूतककाल में इन बातों का रखें ख्याल
उत्तराखंड विद्वत सभा के प्रवक्ता आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं का कहना है कि ग्रहण का बच्चों, वृद्ध और बीमार पर कोई दोष नहीं लगता।  घर के जलपात्र में तुलसी, कुशा, तिल, तुलसी डालकर स्नान करें। गर्भवती महिलाओं को ग्रहणकाल में सोना, भोजन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा सभी के लिए इस दिन नियम होते हैं कि उन्हेंं सोना, यात्रा करना, पत्ते को छेदना, तिनका तोडऩा, कपड़े धोना, लकड़ी काटना, कपड़े सिलना, गाय व भैंस का दुग्ध निकालना, हाथी व घुड़सवारी से बचना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments