एफएनएन, ऋषिकेश : लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के एक युवक ने दवाई के धोखे में जहरीला पदार्थ गटक लिया। पौड़ी निवासी युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। युवक की हालत गंभीर है। फिलहाल चिकित्सकों की ओर से युवक की स्थिति को लेकर कुछ और जानकारी नहीं दी गई।
युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद उसके दोस्त ने एसपीएस ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह गौरव पंवार पुत्र विनोद पंवार निवासी नीलकंठ, जिला पौड़ी गढ़वाल ने दवा की जगह जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद उसके मुंह से झाग निकलने लगा। युवक की तबीयत बिगड़ती देख दोस्त अमित रावत उसको एसपीएस राजकीय अस्पताल लेकर आया। अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा है।