Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडसरकार के गलत फैसलों से चौपट हुआ व्यापार : हिमांशु

सरकार के गलत फैसलों से चौपट हुआ व्यापार : हिमांशु

  • रम्पुरा में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका

एफएनएन, रुद्रपुर : लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रम्पुरा में विरोध प्रदर्शन के बीच केन्द्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि प्रदेश और केन्द्र की भाजपा सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। सरकार कोरोना को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुयी है। सरकार की गलत नीतियों के कारण न तो कोरोना पर नियंत्रण हो पाया और न ही अर्थव्यवस्था सुधर पायी है। सरकार के गलत फैसलों के चलते आज कारोबार पूरी तरह चैपट हो चुका है। व्यापारियों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है। उद्योग धंधे और बाजार की हालत दयनीय हो चुकी है। व्यापारी लगातार बाजार खोलने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार को व्यापारियों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। सरकार न पूरी तरह बाजार खोल रही है और न ही व्यापारियों को आर्थिक पैकेज देकर उन्हें कोई राहत दे रही है। सरकार की नीतियों की वजह से हजारों लोग बेरोजगार होकर घर बैठे हैं। भारी आर्थिक मंदी के बावजूद सरकार महंगाई पर नियंत्रण लगाने में नाकाम साबित हो रही है। सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा उसे आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुयी है। आम जनता महंगाई, बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं जैसी कई जटिल समस्याओं से जूझ रही है। सरकार कोरोना की दूसरी लहर में भी स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने मे ंनाकाम साबित हो रही है। सरकार की विफलताओं के चले ही सामाजिक लोगों को मरीजों की सेवा के लिए खुद आगे आना पड़ रहा है। अगर लोग मरीजों की मदद के खुद आगे नहीं आते तो उत्तराखण्ड में कोरों से मौत का आंकड़ा लाखों में होता। श्री चीमा ने कहा कि सरकार के गलत फैसलों के चलते कई लोगों की असमय मौत हुई इसके लिए प्रदेश सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस नेता सीपी शर्मा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार किसान, बेरोजगार, युवा और व्यापारी विरोधी है। इस सरकार ने आम जनता का जीना दूभर कर दिया गया है। लम्बे समय से आंदोलन कर रहे किसानों की सरकार कोई सुध नहीं ले रही है। उनकी मांगों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। अन्नदाता की अनदेखी के लिए देश की जनता भाजपा को कभी माफ नही करेगी। इस दौरान जिला महासचिव मदन खन्ना, रिंकू शर्मा, संदीप कुमार, नवाब अली, जयदीप गंगवार, विरेन्द्र कोली, राकेश कोली, गब्बर, कांती कोली, नत्थू लाल, नंद किशोर गंगवार आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments