- 24 घंटे छोड़िए, 24 दिन में भी नहीं हो सका भुगतान
एफएनएन, रुद्रपुर : किसान इस बार भी ठगा गया। सरकार का वादा फिर धरातल पर साकार नहीं हो सका। 24 घंटे में धान का भुगतान करने की योजना धरी रह गई और किसानों को 24 दिन बाद भी भुगतान नहीं हो सका। दीपावली निकट है ऐसे में किसान परेशान हैं और सरकार अनसुनी कर रही है। पहले ही कोरोना काल ने किसानों को कहीं का नहीं छोड़ा है, ऊपर से सरकार की यह बेरुखी परेशानी का सबब बनी हुई है। बगवाड़ा, रुद्रपुर के किसान अमनदीप सिंह विर्क का कहना है कि उन्होंने बगवाड़ा समिति पर 24 दिन पहले धान तुलवाया था लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हो सका है। उनका कहना है कि सरकार ने उपज का 24 घंटे के भीतर भुगतान करने की बात कही थी लेकिन किसानों को 24 दिन बाद भी पैसा नहीं मिल सका है। कहा कि अगर जल्द सुनवाई न हुई तो किसान आंदोलन को मजबूर होंगे।