Tuesday, October 21, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडरुद्रपुर और ऋषिकेश में परिवहन विभाग कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी, निलंबन...

रुद्रपुर और ऋषिकेश में परिवहन विभाग कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी, निलंबन वापसी की मांग पर अड़े

एफएनएन, रुद्रपुर/ऋषिकेश: रुद्रप्रयाग टेंपो ट्रैवलर हादसे के बाद परिवहन विभाग के चार कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई का विरोध तेज हो गया है. प्रदेश भर में संभागीय परिवहन विभाग के कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर उतरे हुए हैं. इतना ही नहीं परिवहन विभाग के चार कर्मचारियों के पक्ष में अब उत्तराखंड परिवहन मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ भी कूद चुका है. प्रदेशभर में कर्मचारियों के पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रुद्रपुर और ऋषिकेश में संभागीय परिवहन के कर्मचारी धरने पर बैठे है.

रुद्रपुर में कर्मचारी संघ का कार्य बहिष्कार जारी: संभागीय परिवहन कार्यालय रुद्रपुर के सभी कर्मचारी 3 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. जिस कारण लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. परिवहन कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. आज भी कर्मचारियों ने कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की. उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया था, लेकिन तीन दिनों से वो पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार में चल रहे हैं.

उत्तराखंड परिवहन मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के कर्मियों ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान हुई घटना का परिवहन विभाग के कर्मचारी को भी दुख है, लेकिन घटना के दोषी कर्मचारी नहीं है. उनका निलंबन वापस किया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में सभी लोग अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

सीमित संसाधन के बावजूद परिवहन विभाग के कर्मचारी अपनी जान की बाजी लगाकर दुर्गम जगह पर काम करते हैं. जांच में भी सामने आया है कि उक्त घटना चालक को नींद आने से हुई है. बावजूद इसके परिवहन के कर्मचारियों पर गाज गिरा दी गई है.

ऋषिकेश में भी कार्य बहिष्कार पर कर्मचारी: ऋषिकेश में भी उत्तराखंड परिवहन मिनिस्टीरियल कर्मचारी संगठन के बैनर तले कर्मचारी एआरटीओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों ने निलंबित कर्मचारियों को बहाल करने की मांग सरकार से की है. वहीं, मांग पूरी नहीं होने तक धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार जारी रखने का ऐलान किया है.

संगठन के अध्यक्ष दीपक पांडे ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर नोएडा से चलकर रुद्रप्रयाग तक पहुंच गया और उसकी कहीं पर भी चेकिंग नहीं हुई. इसमें केवल ऋषिकेश के चेक पोस्ट पर तैनात चार कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराना गलत है. इसलिए कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया गया है.

कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई का विरोध 24 जुलाई से किया जा रहा है, लेकिन अभी तक सरकार निलंबित कर्मचारियों की बहाली पर कोई फैसला लेने के लिए तैयार नहीं है. इसलिए कार्य बहिष्कार शुरू किया गया है. कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से एआरटीओ कार्यालय में लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन रहे हैं.

उन्होंने बताया कि वाहनों की फिटनेस जैसे कार्य भी नहीं हो रहे है और ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण भी नहीं हो पा रहा है. सैकड़ों लोग रोजाना कार्यालय में आने के बाद परेशान होकर बैरंग लौट रहे हैं. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

क्या था पूरा मामला: दरअसल, बीती 15 जून को रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर रैंतोली के पास टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गई थी. इस हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार 26 लोगों में 16 लोगों की मौत हो गई थी. लिहाजा, इस हादसे के बाद परिवहन विभाग के 4 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया. निलंबन की इस कार्रवाई को लेकर कर्मचारी आंदोलन पर उतरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- जंगली जानवरों पर तस्करों की नजर, नेपाल के रास्ते हो रही वन्यजीवों की तस्करी, उत्तराखंड के लिए बना सिरदर्द

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments