एफएनएन, दिल्ली : दिल्ली के एक रेस्तरां ने महिला को इसलिए एंट्री नहीं दी, क्योंकि वह साड़ी पहनकर आई थी। यह मामला डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंसल प्लाजा स्थित एक रेस्तरां का है। घटना को लेकर महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया। यह वीडियो वायरल हो गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया है। रेस्तरां से इस घटना पर जवाब मांगा है।