एफएनएन, अलीगढ़: बौनेर स्थित निजी अस्पताल में हुए पैर के आपरेशन को लेकर सीएमओ से शिकायत की गई है। आरोप लापरवाही का लगा है। इसी हास्पिटल से जुड़े एक अन्य मामले में आरोप है कि आपरेशन से प्रसव के दौरान महिला के पेट में स्पंज छूट गया। स्पंज रक्त सोखने के काम आता है। इन मामलों को लेकर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। इधर, सीएमओ ने जांच के निर्देश दे दिए हैं।
सिकंद्रराराऊ (हाथरस) के गांव मुड़ा नौजरपुर निवासी जीतेश कुमार ने सीएमओ से की शिकायत में कहा है कि 29 जुलाई की शाम उनके भाई प्रदीप कछला पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे। उन्हें जिला अस्पताल कासगंज लाया गया। यहां से जेएन मेडिकल कालेज भेज दिया। यहां बताया गया कि सात दिन बाद आपरेशन होगा। तब एटा चुंगी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
दूसरा मामला
एक अन्य मामले में 10 माह पूर्व आपरेशन से प्रसव के दौरान महिला के पेट में स्पंज छोड़ने का आरोप लगा है। गांव भांकरी अहिवासी निवासी विकास कुमार के अनुसार अस्पताल में पत्नी का प्रसव हुआ था। आपरेशन से दो बेटियां हुईं। आपरेशन के दौरान पेट में स्पंज रह गया। कुछ समय बाद पेट में दर्द उठने पर जांच कराई, तब इसका पता चला। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित इन मामलों को लेकर डीएम विशाख जी. ने सीएमओ को जांच करने के निर्देश दिए हैं।