- रुद्रपुर के गांधी पार्क में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद उठे सवाल
- जनता बोली, क्या हम इंसान नहीं है सीएम साहब
एफएनएन, रुद्रपुर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना काल में पंचायत प्रतिनिधियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की घोषणा कर जहां एक ओर चुनाव से पहले इन प्रतिनिधियों की वाहवाही लूटी, वहीं बड़ा सवाल यह है कि आम जनता का क्या होगा? उन पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की घोषणा सीएम साहब ने क्यों नहीं की, इस पर आम लोगों ने सवाल उठाए हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यहां गांधी पार्क में पंचायत प्रतिनिधियों की कार्यशाला में इन प्रतिनिधियों को थाने में सम्मान दिए जाने के निर्देश डीआईजी और एसएसपी को दिए लेकिन सीएम साहब ने आम जनता को थाने में होने वाली परेशानियों पर कुछ नहीं कहा।
वहीं उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों पर कोरोना महामारी के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लेने की घोषणा भी की, लेकिन उन्होंने आम जनता पर दर्ज मुकदमे की वापसी के संबंध में कुछ नहीं कहा। ऐसे में जनता ने सीएम साहब से पूछा है कि उन पर दर्ज मुकदमे भी वापस होंगे या नहीं, हालांकि पत्रकार यह सवाल मुख्यमंत्री से करना चाहते थे लेकिन इससे पहले ही मुख्यमंत्री चले गए।