
एफ एन एन, रुद्रपुर : युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि युवाओं की आवाज को दबाने के लिए सरकार ने ही प्रशासन की मदद लेकर भीड़ में अराजक तत्वों को भेजा और अराजकता कराई। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का पुराना तरीका भी है। उन्होंने इसे दुखदाई बताया और कहा कि प्रदेश सरकार मुद्दों को भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर युवा भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है तो क्या बुरा कर रहा है।
प्रदेश का युवा निष्पक्ष परीक्षा चाहता है लेकिन उस पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा सीबीआई जांच से कम पर संतुष्ट नहीं है और प्रदेश सरकार से युवाओं का भरोसा उठ चुका है। भुल्लर ने कहा कि भविष्य की परीक्षाएं तभी संभव हैं, जब इस मामले में सीबीआई जांच हो और नकल माफिया की कमर तोड़ी जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार सीबीआई जांच की मांग से इसलिए बच रही है क्योंकि बड़े लोगों की शह पर ही भर्ती घोटाला हुआ है। कहा कि अगर सरकार पाक साफ है तो सीबीआई जांच कराए। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को घुमाने का काम कर रही है लेकिन युवा कांग्रेस लगातार सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करती रहेगी। इससे पहले बाटा चौक पर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर भर्ती घोटाले की निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग करते हुए प्रदेश सरकार पर बड़े आरोप लगाए।

