Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंड24 सितंबर तक उतराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम, बिजली गिरने की भी...

24 सितंबर तक उतराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम, बिजली गिरने की भी आशंका

एफएनएन, देहरादून : उतराखंड में आज सुबह से मौसम साफ बना रहा। वहीं, अगले चार दिन प्रदेशभर में मौसम बिगड़े रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में 24 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की भी आशंका है। ऐसे में मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

  • प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 136 मार्ग बंद 

प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से पांच राज्य और इतने ही मुख्य जिला मार्ग सहित 136 मार्ग बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के तहत एक जिला और 49 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। वहीं पीएमजीएसवाई के तहत 76 मार्ग बंद हैं। ऊर्जा निगम के तहत नैनीताल, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों के 38 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है। ऊर्जा निगम की ओर से बिजली आपूर्ति को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments