Thursday, March 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहरिद्वार कांवड़ मेले में पहली बार चलाई जाएगी वाटर एंबुलेंस, सीएम धामी...

हरिद्वार कांवड़ मेले में पहली बार चलाई जाएगी वाटर एंबुलेंस, सीएम धामी ने तैयारियों की समीक्षा

एफएनएन, हरिद्वार: 22 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं कांवड़ मेले 2024 की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मीटिंग में कावंड़ पटरी , पेयजल , सीवर और लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए. इसी बीच सीएम धामी ने बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान वाटर एंबुलेंस भी चलाई जाएगी, जो कांवड़ यात्रा के दौरान लगने वाले जाम के समय बहुत उपयोगी सिद्ध होगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि कांवड़ मेला बहुत बड़ा मेला है, इसमें पूरे भारत के लोग आते हैं. ऐसे में हम उनका उत्साह के साथ स्वागत करें, इसलिए हर वर्ष तैयारी करते हैं. पिछले वर्षों के जो हमारे अनुभव हैं, उन अनुभवों का लाभ लेते हुए इस बार के मेले में और अच्छी व्यवस्थाएं करनी हैं, ताकि किसी भी शिव भक्त को कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि इस साल कांवड़ मेले के बजट को बढ़ा दिया गया है.

सीएम धामी ने बताया कि पिछली बार चार करोड़ की संख्या पार हो गई थी. इस बार उससे भी ज्यादा लोगों के आने की संभावना है. परिवहन विभाग को पार्किंग और नगर निगम को सफाई, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को हर जगह तैनात और रुट डायवर्ट के संबंध में चार्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं. कुल मिलाकर सभी जो भी शिवभक्त देवभूमि आएंगे, वो यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएंगे.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि मैं उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त करता हूं और धन्यवाद व्यक्त करता हूं कि उन्होंने 2022 के आम चुनाव में पहली बार उत्तराखंड के अंदर एक परिपाटी और एक मिथक तोड़ने का काम किया और राज्य स्थापना के बाद लगातार दूसरी बार बीजेपी को सरकार में आने का अवसर किया. उन्होंने कहा कि हमारा यह संकल्प था कि नई सरकार के गठन होते ही हम सबसे पहले देवभूमि के अंदर समान नागरिक संहिता का विधेयक लाएंगे और उसके लिए काम करेंगे, जोकि वह वादा पूरा हुआ है.

ये भी पढ़ें- ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में पार्टनर बनाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी, 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments