एफएनएन, रुद्रपुर : जैन संत गुरु सुदर्शन जन्म शताब्दी वर्ष की संपूर्ति पर रुद्रपुर में पहली बार विशाल प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जैन सभा रुद्रपुर के विनीत जैन ने बताया कि प्रभात फेरी सुबह 8:00 बजे प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल करेंगे। फेरी जैन स्नातक से चलकर बालाजी द्वार, अग्रसेन चौक, बाटा चौक, भगत सिंह चौक, अग्रवाल धर्मशाला गली से होती हुई बालाजी द्वार से जैन स्थानक पहुंचेगी। उसके बाद प्रसाद ग्रहण किया जाएगा।