Thursday, January 15, 2026
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशऑडिट रिपोर्ट में संशोधन के नाम पर रिश्वत का मामला, विजिलेंस ने...

ऑडिट रिपोर्ट में संशोधन के नाम पर रिश्वत का मामला, विजिलेंस ने ऑडिटर संघ का प्रदेश अध्यक्ष को किया गिरफ्तार

एफएनएन, मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में विजिलेंस की टीम ने सहकारी समिति एवं ग्राम पंचायत के सीनियर लेखा परीक्षक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सीनियर लेखा परीक्षा अधिकारी अनिरुद्ध द्विवेदी ऑडिटर संघ का प्रदेश अध्यक्ष भी है. उसने यह रकम ग्राम पंचायतों की ऑडिट रिपोर्ट को दुरुस्त करने के नाम पर मांगी थी.

तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही
विजिलेंस की बरेली यूनिट की ओर से ये कार्रवाई की गई. एसपी विजिलेंस अरविंद कुमार के अनुसार मुरादाबाद के मूंढापांडे ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार ने 12 जनवरी को विजिलेंस ऑफिस पहुंचकर एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने कहा था कि उनके कार्य क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों दुपैड़ा, रनियाठेर, जगरामपुरा, लालपुर तीतरी, बीनावाला, हिरनखेड़ा और भीतखेड़ा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का ऑडिट करने के लिए तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है.

पहली किश्त के रूप में 50 हजार देंगे होगे
यह रकम सीनियर लेखा परीक्षक अनिरुद्ध द्विवेदी द्वारा मांगी जा रही है. शिकायतकर्ता ने कहा कि जब उन्होंने यह कहा कि वो इतनी बड़ी रकम एक साथ नहीं दे सकते तो अनिरुद्ध द्विवेदी ने ऑफर किया कि, ठीक है आप यह रकम टुकड़ों में दे देना. लेकिन पहली किश्त के रूप में आपको 50 हजार रुपए देने होंगे.

प्रथम दृष्टया आरोपों की पुष्टि होने के बाद विजिलेंस की बरेली यूनिट ने अनिरुद्ध द्विवेदी को ट्रैप करने के लिए टीम गठित की. टीम ने शिकायतकर्ता से अनिरुद्ध को कॉल कराया तो उन्होंने कहा कि रामगंगा विहार में मेरे निवास पर आ जाओ. ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार जैसे ही 50 हजार रुपए लेकर रामगंगा विहार में सीनियर लेखा परीक्षक के ऑफिस पहुंचे और रकम उन्हें दी, ठीक उसी वक्त आसपास मौजूद विजिलेंस टीम ने अनिरुद्ध द्विवेदी को रंगे हाथों दबोच लिया.

सीनियर लेखा परीक्षक को गिरफ्तार करके टीम अपने साथ बरेली ली गई. जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में FIR दर्ज की गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments