Sunday, August 31, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंड99 प्रतिशत अंकों के साथ माउंट लिट्रा के वैभव नेगी ने लहराया...

99 प्रतिशत अंकों के साथ माउंट लिट्रा के वैभव नेगी ने लहराया परचम

एफएनएन, रूद्रपुर: माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, रुद्रपुर ने एक बार फिर अकादमिक उत्कृष्टता का परचम लहराया। इस वर्ष कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में छात्र वैभव सिंह नेगी ने सर्वोच्च अंक (99 प्रतिशत) प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वैभव ने कठिन परिश्रम, समर्पण और आत्मविश्वास के साथ यह उपलब्धि हासिल की। उनकी इस सफलता से न केवल उनकी माता बीना नेगी, पिता ओमप्रकाश नेगी एवं सभी शिक्षक गौरवान्वित हैं, बल्कि समस्त विद्यालय परिवार को भी अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप नैथानी ने वैभव को बधाई देते हुए कहा, ” यह उपलब्धि वैभव की लगन, मेहनत और समर्पण के साथ-साथ हमारे विद्यालय के उच्च शैक्षिक मानकों और शिक्षकों के अथक प्रयासों का परिणाम है।” विद्यालत के चेयरमैन आशीष पांडेय ने बोर्ड परीक्षा में वैभव के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा ” हमें वैभव जैसे प्रतिभाशाली छात्रों पर गर्व है।” वैभव की इस सफलता ने अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया है और यह उपलब्धि उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक सशक्त कदम है। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, रुद्रपुर अपने प्रतिभाशाली छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments