- होम आइसोलेशन में भेजे गए, महानिदेशक स्वास्थ्य भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं
- पिछले 24 घंटे में 496 नए लोग हुए संक्रमित, एक्टिव केस 6096, 1372 जान गंवा चुके
एफएनएन, देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। राज्य में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। श्री नेगी का सैंपल मंगलवार सुबह लिया गया था। उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 496 नए लोग संक्रमित हुए हैं। कोरोना के नए मामले पांच सौ से नीचे रहे, हालांकि मौत के आंकड़े में कोई ज्यादा फर्क नहीं है।
महानिदेशक के बाद सचिव अमित नेगी के भी कोरोना पॉजिटिव मिलने से उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए जहां अधिकारी लोगों को मुस्तैद और दुरुस्त रहने के निर्देश दे रहे हैं, वही आला अफसर खुद को भी इस खतरनाक महामारी की चपेट में आने से बचा नहीं पा रहे हैं। ताजा मामले में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में रखा गया है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि संतोष की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। राज्य में अब तक 83502 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 75049 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ भी हो चुके हैं। वर्तमान में 6089 एक्टिव केस हैं, जबकि 1372 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 992 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
चार स्कूलों में प्रधानाचार्य समेत 11 कोरोना संक्रमित
चमोली जिले के चार स्कूलों में मंगलवार को प्रधानाचार्य और सात छात्रों समेत 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इन चारों स्कूलों को दो से तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।जोशीमठ विकासखंड के राजकीय इंटर कालेज तपोवन में पांच कोरोना केस आने के बाद विद्यालय को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। खंड विकास अधिकारी विवेक पंवार का कहना है कि विद्यालय में प्रधानाचार्य, शिक्षक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और दो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया कि विद्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा राजकीय इंटर कालेज देवाल में चार छात्र, ज्योति विद्यालय जोशीमठ में एक छात्र और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरणा ऐरास में एक शिक्षिका कोरोना संक्रमित मिली है।
राजकीय इंटर कालेज कमांद में आठ छात्र संक्रमित
वहीं, कंडीसौड़ के राजकीय इंटर कालेज कमांद में आठ छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया। पॉजिटिव आए छात्र आस-पास के गांव के ही हैं जिन्हें प्रशासन की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है। छात्रों के कोरोना पॉजिटिव आने से अन्य छात्र भी दहशत में हैं।
पौड़ी गढ़वाल के एक ही गांव सिलेथ में मिले 50 नए कोरोना संक्रमित
पौड़ी गढ़वाल जिले के पोखड़ा प्रखंड के ग्राम सिलेथ में एक ही दिन में कोरोना के 50 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इस गांव में कुल 89 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। एक ही गांव में कोरोना के इतने सारे मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके में जबरदस्त दहशत का माहौल है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर क्षेत्र के बाजार व विद्यालयों को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। बताते चलें कि ग्राम सिलेथ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेंडम सैंपलिंग करते हुए 86 ग्रामीणों के कोरोना जांच सैंपल लिए थे। जांच रिपोर्ट में इनमें से 39 ग्रामीणों में कोरोना की पुष्टि हुई। इस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने 145 दूसरे ग्रामीणों के कोरोना सैंपल लेकर जांच को भेजे थे। इनमें से भी 50 ग्रामीणों में कोरोना की पुष्टि होने से गांव वालों में ही नहीं, प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। इधर, मंगलवार को बुखार आने पर दो बुजुर्गों को कोटद्वार बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया है।