
एफएनएन, उत्तरकाशी: पहाड़ों में इन दिनों गुलदार की दस्तक और दहशत बढ़ी हुई है। यहां बाजार से लेकर गांव और सड़कों से लेकर गांव को जोड़ने वाली पगड़ियों पर जगह-जगह गुलदार दिख रहे हैं।

स्थानीय निवासी संजीव रतूड़ी ने बताया कि बुधवार की शाम करीब सात बजे अचानक उनकी गाड़ी के सामने गंगोत्री हाइवे पर भटवाड़ी के पास डुडु ढंगार नाम जगह पर पहले एक गुलदार आया। उन्होंने गाड़ी रोकी और गाड़ी थोड़ा पीछे की तो देखा कि एक और गुलदार उसके साथ है जिनकी तस्वीर और वीडियो हमने अपने फोन में कैद किया। गुलदार को लेकर भटवाड़ी क्षेत्र में भी ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें: भारत का पहला यूसीसी बिल उत्तराखंड विधानसभा में पास, अब आगे क्या होगा जानें 10 बातों के साथ
