एफएनएन, उत्तरकाशी : गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से हर्षिल गंगोत्री की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। डबरानी व गंगनानी के बीच हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
- अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी कार
घायलों को सीएचसी भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात साढ़े नौ बजे एक कार हर्षिल गंगोत्री की ओर जा रही थी जो डबरानी व गंगनानी के बीच अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।हादसे में हर्ष मिश्रा(32) निवासी औरैया उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रितेश उर्फ अंशुल, रमेश सिंह व विशाल कुशवाहा तीनों निवासी औरैया उत्तर प्रदेश घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक व घायलों को निकाला।
- देहरादून में हुए हादसे में एक की मौत
शुक्रवार को देहरादून में आईएमए के पास एक दूध व ब्रैड की सप्लाई करने वाला वाहन पेड़ से टकरा गया। घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल ले जाया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल परिचालक राजकुमार निवासी खन्ना सिटी लुधियाना पंजाब की दून अस्पताल में मृत्यु हो गई है। चालक हरप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ग्राम लोटबद्दी, लुधियाना, पंजाब को मामूली चोट आई है। शव को मोर्चरी में रखवा कर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।