Sunday, September 8, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडमोदी की रैली के बाद भाजपामय होगा उत्तराखण्ड : धामी

मोदी की रैली के बाद भाजपामय होगा उत्तराखण्ड : धामी

एफएनएन, रूद्रपुर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंगलवार को होने जा रही रैली ऐतिहासिक होगी। रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। यह रैली इस चुनाव में उत्तराखण्ड को कांग्रेस मुक्त करने में अहम भूमिका निभायेगी।

सीएम धामी सोमवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित रैली के सम्बंध में कहा कि हालाकि इस रैली की तैयारी के लिए पार्टी को बहुत कम समय मिला है इसके बावजूद यह रैली ऐतिहासिक होगी। रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। स्टार प्रचारकों में उत्तराखण्ड को सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली मिलना हमारे के लिए गर्व की बात है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली के बाद कांग्रेस पूरा उत्तराखण्ड भाजपामय होने वाला है। इससे विपक्षी दलों की बेचैनी बढ़ गयी है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम धामी ने कहा जिन्होंने लंबे समय प्रचंड बहुमत से देश पर राज किया, लेकिन कभी उत्तराखंड की पीड़ा को महसूस नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई जी ने इस दर्द को महसूस किया और पूर्ण बहुमत नहीं होने के बावजूद राज्य का निर्माण किया। इतना ही नही, कांग्रेस को भी डबल इंजन की सरकार चलाने का मौका भी मिला लेकिन कभी राज्य के विकास के लिए कोई बड़ी योजना या आर्थिक मदद देने का कभी प्रयास नही किया। और तो और अटल जी द्वारा दिए विशेष राज्य का दर्जा और औद्योगिक पैकेज को भी वापिस लेनें का पाप किया गया। कांग्रेस ने दोनों ही पैकेज समाप्त कर दिये।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

नतीजा यह हुआ राज्य मे औद्योगिक तथा अन्य क्षेत्रों मे विकास की गति रुक गयी। यूपीए की सरकार मे राज्य के साथ हुए सौतेले व्यवहार पर कांग्रेसी चुप रहे। केदारनाथ आपदा के समय भी कांग्रेस ने कंजूसी दिखाई, दूसरे प्रदेशों से मदद करने वालों को भी कांग्रेस राजनैतिक चश्मे से देखती रही? महिला शसक्तिकरण का ढिंडोरा पीटने वाली कांग्रेस राज्य की 5 सीटों में एक महिला को भी टिकट नहीं दे पायी। सीएम धामी ने कहा कि हरीश रावत उत्तराखण्ड में कांग्रेस की परिवारवाद की बेल को उत्तराखंड में सींच रहे हैं। देवभूमि की जनता इस बार भी इस सोच को नकारने वाली है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दिल में उत्तराखंड बसता है और प्रत्येक उत्तराखंडवासी उन्हे अपना स्वाभाविक अभिभावक मानता है और उनसे बहुत प्यार करता है । कुछ जनकल्याणकारी योजनाओं के आंकड़ों को ही देखें तो डबल इंजन सरकार का दम देखा जा सकता है।

WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
previous arrow
next arrow
Shadow

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना इसके अंतर्गत उत्तराखंड में अब तक 55.03 लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं और इसमें कुल 270 अस्पतालों को सम्मलित किया गया है इस योजना में अब तक 7 लाख से अधिक मरीज निःशुल्क उपचार करा चुके हैं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के उपचार पर अब तक 12 हजार करोड़ रूपये खर्च किये गये। पीएम आवास योजना राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 51,097 गरीब परिवारों को घर मुहैया करवाया गया है जिसमे 780.55 करोड़ रुपये जारी किये गए हैं।

सीएम धामी ने कहा कि पीएम किसान समृघ्द्धि योजना उत्तराखंड के 9.53 लाख से ज्यादा किसानों को किसान समृद्धि योजना के तहत कुल 2224.36 करोड़ की धनराशि निर्गत की जा चुकी है इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपए की धनराशि प्राप्त हो रही हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना इस योजना के तहत उत्तराखंड में कुल 5,25,768 मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे गए है। इसके साथ ही इन परिवारों को गैस सिलेंडर भरवाने पर 300 रूपए की सब्सिडी मिल रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों के 1 लाख 94 हजार पात्र व्यक्तियों को मुफ्त राशन की आपूर्ति की जा रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर एवं विकास की योजनाओं की बात की जाए तो एक छोटा प्रदेश होने के बावजूद रिकॉर्ड 2 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाएं संचालित हो रही हैं ।

हमारी डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड आज विकास के हाइवे पर दौड़ रही है। जल्द ही देवभिमिवासी पहाड़ पर रेल को चढ़ते देखेंगे। चार धाम ऑल वेदर रोड, बद्रीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, माँ पूर्णागिरी शक्तिपीठ रोप वे, वन्दे भारत सहित नई ट्रेने, सीमान्त ग्रामों का विकास डबल इंजन की बड़ी उपलब्धियां हैं। इसी तरह टनकपुर-पिथौरागढ़-आदि कैलाश तक ऑल वेदर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग का नवनिर्माण।

पंतनगर से दिल्ली, पिथौरागढ़ से देहरादून एयर हैली कनेक्टिविटी हल्घ्द्वानी-पिथौरागढ़-मुनस्यारी, हल्द्वानी-चम्पावत, देहरादून- गौचर, देहरादून-चिन्यालीसौड़ नई हवाई उड़ानें शुरू की गयी है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग और टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन, पंतनगर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मानसखंड मंदिर माला मिशन, डेस्टिनेशन वेडिंग नीति, दशकों से लंबित जमरानी, लखवाड़ व्यासी और किसाऊ बांध परियोजना की स्वीकृति देकर एक पीढ़ी का ताउम्र इंतजार समाप्त किया। सीएम धामी ने कहा कि मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में सरकार ऐतिहासिक और शानदार काम कर रही है।

यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बनना उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है । ये कानून माताओं बहिनों को धार्मिक सामाजिक कुरूतियो से आजादी दिलाने वाला है, समान आर्थिक और कानूनी अधिकार दिलाने वाला है, युवाओं बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा देने वाला है, भविष्य के एक भारत श्रेष्ठ और समान भारत की नींव रखने वाला है । हमारी सरकार युवाओं के सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य के लिए कठोरतम नकल कानून लेकर आई है।

इस कानून ने कांग्रेस की सरकारों में पनपाए और सींचे गए भ्रष्टाचार के वट वृक्ष को जड़ से उखाड़ने का काम किया है । नकल माफिया और नियुक्ति प्रक्रिया के भ्रष्टाचारी तंत्र आज सलाखों के पीछे अपनी सजा का इंतजार कर रहे हैं। ईमानदार, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से हो रही भर्तियों से हजारों युवक युवतियां ने रोजगार प्राप्त किया है, जिसमे अनेकों प्रतिभागी एक साथ 3-3 परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं धार्मिक पहचान संरक्षित रखने के लिए हम पूर्ण रूप से कटिबद्ध हैं, जिसके लिए हमारी सरकार सख्त धर्मांतरण कानून लेकर आई । सीएए लागू करने से उत्तराखंड में भी हजारों शरणार्थी भाई बहिनों को भी नागरिकता प्राप्त हो रही है, जिसके लिए आजादी की हमारी पीढ़ी ने वादे किए थे । माताओं बहिनों को राज्य की सेवाओं में 30 फीसदी अवसर प्रदान हमने किया। डबल इंजन की सरकार की ये उपलब्धियां इस चुनाव में भाजपा की हैट्रिक बनाने में मददगार साबित होंगी।

प्रेस वार्ता में उत्तराखण्ड प्रभारी दुष्यंत गौतम, सांसद प्रत्याशी अल्मोड़ा अजय टम्टा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, लोकसभा संयोजक विवेक सक्सेना, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,लोकसभा मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, ललित मिगलानी, भारत भूषण चुघ, मयंक कक्कड़ आदि मौजूद थे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments