परिवार के साथ एक होटल में रह रहा था
दोनों राज्यों की पुलिस दो साल से छान रही थी खाक
हत्या, रंगदारी, लूट समेत 27 मुकदमे दर्ज हैं
एफएनएन ब्यूरो, देहरादून-उत्तराखंड। बिहार और झारखंड में 11 हत्याओं और लूट, रंगदारी मांगने के आरोपी कुख्यात बदमाश को एसटीएफ उत्तराखंड ने ऋषिकेश के एक होटल से गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध इन दोनों राज्यों में हत्या, रंगदारी, लूट समेत कुल 27 मुकदमे दर्ज हैं। बिहार पुलिस ने दो साल से फरार बदमाश पर दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। अभियुक्त होटल में परिवार के साथ रह रहा था।
उत्तराखंड एसटीएफ के नवनियुक्त एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि बिहार एसटीएफ की सूचना पर हत्या समेत कई मामलों में फरार दो लाख के इनामी आरोपी रंजीत चौधरी निवासी बेलापुर थाना उदवंत नगर जिला बिहार को ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ बिहार और झारखंड में 27 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें 11 रंजिशन हत्या, सुपारी लेकर हत्या और 16 मुकदमे लूट, रंगदारी, फिरौती, हत्या के प्रयास के हैं। आरोपी ने दो साल पहले ही पटना के रनिया थाने के बाहर एक खनन व्यापारी की गोली मारकर हत्या की थी।
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बिहार पुलिस ने राज्य स्तर पर एक विशेष कार्यबल दस्ता बनाया था। आरोपी के ऋषिकेश के होटल में पत्नी और बच्चों के साथ ठहरने की खबर पर एसटीएफ ने लक्ष्मणझूला थाना पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पिता-भाई के कत्ल का बदला लेने की खातिर बन गया बेरहम कातिल
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ साल पहले गांव में रंजिशन उसके भाई और पिता की हत्या कर दी गई थी। बदला लेने के लिए उसने पिता-भाई की हत्या में शामिल लोगो की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने सुपारी लेकर हत्या करना शुरू कर दिया और जिला भोजपुर व झारखंड में खनन का काम करने लगा। इस दौरान भी आरोपी ने कई लोगों की हत्या की और कई की हत्या का प्रयास किया। इसके अलावा आरोपी रंगदारी और फिरौती के लिए अपहरण भी करने लगा।