
एफएनएन, देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने शासकीय आवास पर राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन, कानून- व्यवस्था, पुनर्निर्माण एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा बैठक की। सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को ये निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों को मानक अनुसार त्वरित सहायता राशि प्रदान करने, किसानों के नुकसान का आकलन का कार्य शीघ्र पूरा कर रिपोर्ट भेजने के साथ ही नदी-नालों के पास किसी भी प्रकार के निर्माण को प्रतिबंधित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा सीएम धामी ने अधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्ग की सड़कों को 15 दिनों के भीतर दुरुस्त करने, धर्मांतरण कानून के अंतर्गत दर्ज मामलों की समीक्षा करने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने और उन्हें वापस भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में सीएम धामी ने गौ-तस्करों के विरुद्ध सघन अभियान चलाते हुए उन पर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बहुउद्देशीय शिविर और स्वास्थ्य कैंप आयोजित करते हुए सेवा पखवाड़ा के आयोजन तथा 1905 सीएम हेल्पलाइन की जनपदवार समीक्षा नियमित रूप से करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

