
एफएनएन, नई दिल्ली: उत्तरखंड बोर्ड से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 13 मार्च एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद बोर्ड की ओर से 10 अप्रैल 2024 तक कॉपियों का मूल्यांकन करने का लक्ष्य रखा गया था जो आज संपन्न हो जाएगा।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की और से रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष की ओर से घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही लिंक UBSE की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद छात्र उस लिंक पर क्लिक कर रोल नंबर दर्ज करके अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
एसएमएस से भी चेक कर सकेंगे परिणाम
ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा बोर्ड की ओर से एसएमएस से भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन दिया जाएगा। इसमें छात्रों को बोर्ड द्वारा निर्धारित नंबर पर एसएमएस मांगी गई डिटेल भरकर भेजनी होगी। इसके बाद कुछ देर बाद बोर्ड की ओर से आपका परिणाम इनबॉक्स में भेज दिया जाएगा।
एक साथ घोषित हो सकता है रिजल्ट
छात्रों को बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं (10वीं एवं 12वीं) का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड अध्यक्ष की ओर से राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के नामों को भी साझा किया जाएगा। रिजल्ट की अधिक जानकारी के लिए छात्र समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।