एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर आज मंगलवार को जनादेश आ जाएगा। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी या विपक्ष बाजी उलट कर चौंकाएगा। ईवीएम और मतपत्रों की गिनती के साथ ही यह खुलासा हो जाएगा कि उत्तराखंड का मतदाता किस तरफ है।
पार्टी कार्यालय पहुंचे सीएम धामी
11वें चरण के मतगणना जारी- अनिल बलूनी आगे
11वें चरण के मतगणना परिणाम
अनिल बलूनी- बीजेपी – 7177
गणेश गोदियाल- कांग्रेस- 3629
बाजपुर में अब तक 12 राउंड की मतगणना पूरी, अजय भट्ट आगे
पिथौरागढ़ में आठवें राउंड में भाजपा ने बनाई 4540 वोटों की बढ़त
चमोली की सीटों पर रुझान, भाजपा को बढ़त
8वें चरण के मतगणना परिणाम
अनिल बलूनी बीजेपी 6484
गणेश गोदियाल कांग्रेस 4287
कुमाउं सीट पर स्थिति
भीमताल नौवां चरण
अजय भट्ट 30912
प्रकाश जोशी 10376
भीमताल 10वां चरण
अजय भट्ट 35026
प्रकाश जोशी 12185
भीमताल 11वां चरण
अजय भट्ट 39518
प्रकाश जोशी 13373