एफएनएन, बागेश्वर : उत्तराखंड में विकास की रफ्तार तेज हो गई है। अब हर जिले में विकास परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। इन्हीं में से एक है बागेश्वर। अब बागेश्वर की तस्वीर बदलने वाली है। जिले के एक करोड़ से अधिक 58 विकास कार्यों को मुख्यमंत्री 30 नवंबर को वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
नुमाइखेत मैदान पर प्रभारी जिला मंत्री सौरभ बहुगुणा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। सोमवार को विकास भवन सभागार पर आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने अधिकारियों को लोकार्पण एवं शिलान्यास की सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए।
विकास कार्यों पर दिया जाएगा जोर
बैठक में आरसी तिवारी ने कहा कि लोनिवि पंडाल, कुर्सी, माइक आदि की व्यवस्था करेगा। ग्रामीण निर्माण विभाग लोकार्पण, शिलान्यास पट बनाएगा। लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी। लाभार्थी योजनाओं के चेक होंगे। स्वयं सहायता समूह की गोष्ठी और विकास प्रदर्शनी लगेगी।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनुपमा ह्यांकी समेत विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।