एफएनएन, देहरादून : प्रदेश में बृहस्पतिवार को 24 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 17 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। 1538 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक आठ संक्रमित देहरादून जिले में मिले हैं। अल्मोड़ा, हरिद्वार और नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले में तीन-तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
टिहरी जिले में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, चंपावत और पौड़ी में एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीते 24 घंटे में 2390 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। प्रदेशभर में इस समय कोरोना के 118 सक्रिय मरीज हैं।