एफएनएन, रुद्रपुर : विधायक राजकुमार ठुकराल का यह दावा कि बंगाली समाज के प्रभावशाली नेता उत्तम दत्ता का उन्हें समर्थन है, गलत साबित हुआ। उत्तम दत्ता ने आज सारे समीकरण बदल दिए। उन्होंने भाजपा और शिव अरोरा में आस्था जताई। इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड की सह चुनाव प्रभारी सांसद लाकेट चैटर्जी उत्तम दत्ता के आवास पर पहुंची और उत्तम दत्ता से बातचीत की। सांसद से बातचीत के बाद उत्तम दत्ता ने कहा कि मैं भाजपा का सिपाही हूं, इसलिए भाजपा से अलग होने का सवाल ही नहीं उठता है। दत्ता ने कहा कि मैं रुद्रपुर विधान सभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शिव अरोरा को लड़ाऊंगा। दत्ता ने कहा कि हमें उत्तराखंड में फिर से डबल इन्जन की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की मजबूत सरकार ही विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि पूरा बंगाली समाज भाजपा के साथ है।
उत्तम दत्ता ने आगे कहा कि बंगाली समाज पहले भी भाजपा के साथ रहा है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने का ऐलान भी किया है। दरअसल कल उत्तम दत्ता के निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान निर्दलीय उम्मीदवार ने खुद किया था। इससे उत्तराखंड की सह चुनाव प्रभारी लाकेट चटर्जी सक्रिय हुईं और बंगाली समाज के प्रभावशाली नेता उत्तम दत्ता से मिलीं। उनकी मुलाकात के बाद सारे समीकरण बदल गए।