Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशयूपीएससी ने जारी किया रिजल्ट, इतने उम्मीदवार हुए पास, कनिका अनभ ने...

यूपीएससी ने जारी किया रिजल्ट, इतने उम्मीदवार हुए पास, कनिका अनभ ने किया टॉप

एफएनएन, लखनऊ: लंबे इंतजार के बाद अब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की गई है। यह परीक्षा दो चरणों में हुई थी। जहां पहले चरण की लिखित परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी, जबकि इंटरव्यू का आयोजन 21 अप्रैल से 2 मई 2025 तक किया गया।

इस बार कुल 143 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है, जिनमें सभी वर्गों के अभ्यर्थी शामिल हैं। विशेष बात यह रही कि चयन प्रक्रिया में दिव्यांग उम्मीदवारों को भी उचित अवसर प्रदान किया गया। सामान्य वर्ग से 40 उम्मीदवार चुने गए, जिनमें 4 दिव्यांग (2 श्रेणी-2 और 2 श्रेणी-3) हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से 19, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से 50, अनुसूचित जाति (SC) से 23 और अनुसूचित जनजाति (ST) से 11 उम्मीदवारों ने चयन सूची में स्थान प्राप्त किया। OBC वर्ग से एक उम्मीदवार दिव्यांग श्रेणी-2 से है। इस प्रकार, कुल 3 उम्मीदवार दिव्यांग श्रेणी-2 और 2 उम्मीदवार श्रेणी-3 से हैं।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

– upsc.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
– ‘नया क्या है’ सेक्शन पर करें क्लिक।
– “IFS Final Result 2024” पर क्लिक करें।
– सामने खुलने वाली PDF में अपना रोल नंबर ‘Ctrl+F’ दबाकर चेक कर सकते हैं।

UPSC सुविधा केंद्र से लें मदद

अगर किसी उम्मीदवार को रिजल्ट या चयन प्रक्रिया को लेकर कोई भी जानकारी समझ नहीं आ रही है। तो वे यूपीएससी के सुविधा काउंटर से संपर्क कर सकते हैं। यह काउंटर यूपीएससी भवन में परीक्षा हॉल के पास खुला हुआ है और यहां सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच उम्मीदवार आकर कर सकता है। इसके अलावा उम्मीदवार 011-23385271 या फिर 011-23381125 पर कॉल भी कर सकता है।

UPSC IFS Result 2025 Topper List: टॉपर्स की सूची
  1. कनिका अनभ
  2. खंडेलवाल आनंद अनिलकुमार
  3. अनुभव सिंह
  4. जैन सिद्धार्थ पारसमल
  5. मंjunath शिवप्पा निडोनी
  6. संस्कार विजय
  7. मयंक पुरोहित
  8. सनिष कुमार सिंह
  9. अंजलि सोनधिया
  10. सत्य प्रकाश
  11. चड्ढा निखिल रेड्डी
  12. विपुल गुप्ता
  13. येदुगुरी ऐश्वर्या रेड्डी
  14. रोहित जयराज
  15. वंशिका सूद
  16. प्रतीक मिश्रा
  17. नम्रता एन
  18. दिव्यांशु पाल नगर
  19. प्रणय प्रताप
  20. राहुल गुप्ता
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments