एफएनएन, लखनऊ: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों का एलान हो गया है। प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कॉन्स्टेबल नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली में करीब 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि यह परीक्षा पूर्व में निरस्त कर दी गई थी। मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित किया गया था कि यह परीक्षा छह महीने के अंदर पुनः आयोजित कराई जाए।
जन्माष्टमी के कारण परीक्षा में दिया गया गैप
बताया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा उपरोक्त उल्लिखित तिथियों में आयोजित की जाएगी। जन्माष्टमी त्योहार के कारण परीक्षा में अंतराल दिया गया है। उक्त तिथियों को प्रतिदिन दो पालियों में यह परीक्षा संपन्न होगी और प्रति पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
अभ्यर्थियों को मिलेगी फ्री बस सेवा
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की निःशुल्क बस सेवा की सुविधा रहेगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार इसका लाभ ले सकते है, जिसके लिए बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियां डाउनलोड करनी होगी और उसकी एक प्रति परीक्षा केंद्र के जनपद तक की यात्रा और दूसरी प्रति परीक्षा उपरांंत अपने जनपद तक की यात्रा के लिए बस कंडक्टर को प्रस्तुत करना होगा।